
लातेहार। जिले के बालुमाथ प्रखंड में हाथियों का आतंंक रूकने का नाम नहीं ले रहा है. बालुमाथ प्रखंड क्षेत्र के तस्तबार स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में रविवार देर रात जंगली हाथी ने उत्पात मचाया है. हाथियों ने विद्यालय के मुख्य गेट को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. विद्यालय के पास हाथियों के झुंड होने की सूचना पर शिक्षकों एवं छात्राओं में दहशत का माहौल बन गया.

सूचना मिलने पर पूर्व मुखिया सुरेंद्र उरांव विद्यालय पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अब विद्यालय भी सुरक्षित नहीं रह गया हैं. यदि समय रहते हाथियों को नियंत्रित करने के उपाय नहीं किए गए तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होने वन विभाग एवं जिला प्रशासन से हाथियों को बालुमाथ से दूर खदेड़ने की मांग की. कहा कि आये इन हाथियों के कारण जानमाल की क्षति हो रही है. ग्रामीणों व छात्राओं के अभिभावकों ने भी चिंता व्यक्त की और वन विभाग से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है.




