


गोष्ठी को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू ने कहा कि राजनीतिक चेतना और सामाजिक एकजुटता के अभाव में समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है. पिछड़ापन से मुक्त होने के लिए सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूती देनी होगी.
प्रदेश अध्यक्ष संजय स्नेही ने कहा कि किसी भी प्रकार के शोषण-दोहन के खिलाफ समाज को एकजुट होकर आवाज बुलंद करना होगा तभी हमारी अहमियत को दुनिया समझ पायेगी.
विचार-गोष्ठी में सुनील साहू , संजय स्नेही , राजु रंजन प्रसाद एवं बलराम प्रसाद साहू के साथ समाजसेवी – कमलेश प्रसाद , गोपाल प्रसाद , जनार्दन प्रसाद , शिव प्रसाद , विवेकानंद गुप्ता एवं प्रदूमन प्रसाद भी उपस्थित थें.