


कक्षा नौ सी यशस्वी रंजन पांंडेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि खुशी कुमारी ने द्वितीय और पल्लवी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा आठ अ में में देव कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि रिशु रंजन ने द्वितीय और अश्विन खेस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा आठ (बी) में श्रेया कुमारी ने प्रथम, सौम्या कुमारी ने द्वितीय एवं प्रेरणा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा सात (अ) में इंग्लिश रीडिंग कॉन्टेस्ट में यश गुप्ता ने प्रथम, आदित्य कुमार ने द्वितीय एवं रौनक राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा सात ( ब) ‘ में आराध्या सिंह, सृष्टि कुमारी एवं नंदिता कुमारी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा छह ए में यश तिवारी, अर्णव श्रेय एवं विराट कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. कक्षा षष्ठ ‘ब’ में राजलक्ष्मी ने प्रथम, रितिका राज ने द्वितीय एवं आरूषी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.
इसके अतिरिक्त कक्षा पांच,चार और तीन के लिए आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया.