लातेहार
महिला मेट मनरेगा की योजनाओं में सक्रिय भागीदारी निभायें: डीडीसी
महिला मेटो को मनरेगा में सशक्त बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन

लातेहार। समाहरणालय सभागार में चिन्हित महिला मेटो के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. बता दें कि लीड्स संस्था लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड से महिला मेटों को मनरेगा योजनाओं में मेट के रूप मे जोड़ने का कार्य कर रही है. उन महिला मेटों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का उदघाटन किया.

उप विकास आयुक्त ने सभी मेटो को सक्रिय रुप से मनरेगा में कार्य करने का निर्देश दिया तथा एनएमएमएस एप्प के माध्यम से योजनाओं को सुचारु रूप से चलाने के लिए जानकारी दी. उन्होने महिला मेटो को अपने कार्य के द्वारा अपने गांव, पंचायत को सशक्त बनाने को कहा. महिला मेटों को मनरेगा में सक्रिय भागीदारी निभाने की बात कही. मनरेगा के कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने का निर्देश उन्होने दिया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम ने महिला सशक्तिकरण, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, वन स्टॉप सेंटर, महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के साथ टॉल फ्री नम्बर देते हुए इस पर विस्तृत जानकारी दिया. कहा कि आज के समय मे महिलाएं किसी से कम नहीं है. आज की महिला सभी कार्य करके आत्मनिर्भर बन रही है.

जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू ने कहा कि आज के समय में लड़की, बच्ची एवं महिलाओं को शिक्षा बहुत ही जरूरी है. जिसके लिए सरकार ने नव भारत साक्षरता अभियान इस 21 सितंबर को झारखण्ड के हर मध्य विद्यालय कैंप लगा कर सभी को साक्षर करने के लिए पहल की है. लीड्स के वरिष्ठ परियोजना समन्यवक महेन्द्र कुमार ने लीड्स के कार्य व उद्देश्यों की चर्चा की. कार्यशाला में माहवारी एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए महिला मेटों को इसकी जानकारी दी गई.




