लातेहार
महिलाओं को नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी निभाना होगा: उपायुक्त

लातेहार। शुक्रवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय, नगर भवन लातेहार में ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ विषय पर एक दिवसीय उद्घाटन कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रेयांस, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेंब्रम, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा एवं जिले के मुखिओं ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जब तक महिलाएं नेतृत्व में सक्रिय भागीदारी नहीं निभाएंगी, तब तक वास्तविक सशक्तिकरण संभव नहीं है. महिला ग्राम प्रधान के कामकाज पर न पति और ना ही कोई रिश्तेदार का कोई दखल होगा यह बात महिलाओं को समझने की जरूरत है. ‘सशक्त पंचायत नेत्री अभियान’ के तहत महिला निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण देकर उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आत्मविश्वास के साथ भाग लेने का अवसर दिया जा रहा है. इस अभियान का उद्देश्य पंचायतों में महिला नेतृत्व को सशक्त बनाना है ताकि वे स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, जल एवं स्वच्छता जैसे विषयों पर प्रभावी निर्णय ले सकें. यह पहल महिलाओं को नेतृत्व में सशक्त बनाकर समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सशक्त महिला का सशक्त और प्रगतिशील समाज के निर्माण में सराहनीय योगदान है।




