लातेहार
लक्ष्य के अनुरूप कार्य करें: उपायुक्त


बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम कृषि विभाग की समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध केसीसी का पंजीकरण सुनिश्चित करने तथा शत- प्रतिशत योग्य किसानों को मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना का लाभप्रदान करने का निर्देश दिया. पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच पशु वितरण सुनिश्चित करने तथा अन्य लंबित आवेदनों का नियमानुसार निराकरण सुनिश्चित कर सभी योग्य किसान को लाभ प्रदान करने एवं महुआडांड़ क्षेत्र में क्लस्टर चयनित करने का निर्देश दिया.
बैठक में उपायुक्त ने मत्स्य पदाधिकारी से केज कल्चर और डीएमएफटी के तहत चल रही योजनाओं के स्थिति की जानकारी लेते हुए मछुआरों को रोजगार से जोड़ने के लिए केज कल्चर को बढ़ावा देने की बात कही. सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में लैंपसो की संख्या, गत माह तक निबंधित समितियों की संख्या, सौर ऊर्जा व विद्युत ऊर्जा चालित कोल्ड रूम की स्थिति समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक मे जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो , जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ कुमार चौरसिया, जिला गव्य विकास पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे. 