लातेहार। झामुमो केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा लाल मोती नाथ शाहदेव को पांचवी बार लातेहार जिला का झामुमो अध्यक्ष बनाये जाने पर जिले के झामुमो कार्यकर्ताओं में हर्ष है. यही कारण है कि पांचवी बार जिला अध्यक्ष बनने के बाद जब श्री शाहदेव पहली बार लातेहार पहुंचे तो स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया. उनका मुंह मीठा कर उन्हें बधाई दी.
विज्ञापन 
स्थानीय परिषदन मे श्री शाहदेव ने झामुमो की एक औपचारिक बैठक में भी शामिल हुए. इसमें झामुमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम मुख्य रूप से शामिल थे. श्री राम ने कहा कि श्री शाहदेव की कार्यकुशला की प्रशंसा की और कहा कि श्री शाहदेव के नेतृत्व क्षमता को देखते हुए उन्हें एक बार फिर लातेहार जिला झामुमो अध्यक्ष बनाया गया है. उन्होने कहा कि श्री शाहदेव को एक बार फिर जिला अध्यक्ष बनाये जाने से लातेहार जिला में झामुमो और अधिक सशक्त होगा. गांव-गांव में संगठन का विस्तार होगा.
विज्ञापन
शुभम संवाद से बात करते हुए श्री शाहदेव ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जो जिम्मेवारी उन्हें पुन: सौंपी है, उस पर वे पूरी तरह खरा उतरेगें. उन्होने कहा कि आज जिला व प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने बैठक कर सामुहिक रूप से कार्य करने का निश्चय किया है. पूरी जिला की टीम एकजुट हो कर संगठन के लिए कार्य करेगी. सरकार की नीति व सिद्धांतो को गांव गांव तक पहुंचायेगी. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाआ का लाभ दिलाने का प्रयास किया जायेगा.

विज्ञापन के लिए संपर्क करें
9471504230/9334804555



