लातेहार
आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत कार्यशाला का आयोजन
सिविल सर्जन ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुचे योजना का लाभ


सिविल सर्जन डा खलखो ने कहा कि जिले अंतिम व्यक्ति तक को भारत सरकार के द्वारा संचालित आयुष्मान डिजिटल भारत कार्यक्रम से जोड़ना है, ताकि उन्हें गंभीर बीमारी के दौरान इलाज में मदद पहुंचाया जा सके. उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा अब सभी अस्पतालों का डिजिटलीकरण किया जा रहा है, जिससे मरीजों को अपना पुराना पर्चा लेकर चलने की आवश्कता नहीं होगी.
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य स्तर से हरेंद्र कुमार दास, रविकांत रवि एवं जिला को- ऑर्डिनेटर मिनी रानी ने आभा कार्ड, एचपीआर , एचएफआर, एचएमआईएस मोड्यूल एवं हेम 2.0 के बारे में जानकारी दी. इस मौके पर डॉ रूद्र देव बर्मन (नोडल एबीडीएम), डॉ मार्श टोप्पो, डॉ राजेश कुमार एवं सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम (एनएचएम ) एवं प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधि मौजूद थे. 