लातेहार
योग भारतीय संस्कृति और जीवन पद्धति का अभिन्न अंग है: मुखर्जी


विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति और हमारे जीवन पद्धति का अभिन्न अंग है. योग कोई व्यायाम या क्रिया मात्र नहीं वरन हमारी जीवन शैली है जो तन को स्वस्थ और मन को शांति प्रदान करता है. यदि हम अपने दिनचर्या में योग को स्थान देंगे तो निश्चित रूप से निरोग रहेंगे. शिशु वाटिका में योग कार्यक्रम का संचालन गीता कुमारी, शिल्पा कुमारी ,शशिकांत पांडे एवं लाल बहादुर आचार्य ने किया. जबकि बाल भारती का संचालन गोपाल प्रसाद ,रविकांत पाठक, रविंद्र पांडे ,ममता त्रिपाठी एवं किशोर भारती का संचालन विद्यालय के योग प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद एवं सह प्रमुख श्री सुरेश ठाकुर ने किया. 