लातेहार
एसवीएम में किशोर व बाल संसद चुनाव संपन्न, शपथ नौ को
Youth and child parliament elections concluded in SVM, oath on 9th

लातेहार। जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर लातेहार में प्रांतीय योजनानुसार बाल संसद का गठन किया गया. इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी , वरिष्ठ आचार्य ओंकारनाथ सहाय, किशोर भारती प्रमुख कपिल देव प्रमाणिक एवं बाल भारती प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद ने संयुक्त रूप से भारत माता ,ओम व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया.
विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सहाय ने बताया कि बाल संसद का गठन प्रांतीय योजना अनुसार हर सत्र में होता है इससे छात्रों में लोकतांत्रिक व्यवस्था, प्रतिस्पर्धा, नेतृत्व क्षमता और व्यवहार कुशलता की गुणों का विकास होता है. बाल संसद के गठन में चार वर्गों का गठन किया जाता है. कक्षा नवम व दशम वर्ग में किशोर भारती, कक्षा 6 से अष्टम तक बाल भारती, कक्षा तृतीय से पंचम तक शिशु भारती व नवम दशम बहन वर्ग कन्या भारती का लोकतांत्रिक चुनाव प्रक्रिया के द्वारा मंत्रिमंडल का गठन कर 12 परिषद और 17 विभागों के बीच मंत्रिमंडल के सदस्यों को कार्य का दायित्व सौपा जाता है. निर्वाचित होने से पूर्व संसद सदस्य की पात्रता अनुशासन, चरित्रवान,सभी के बारे में सोचने वाला, कुशल वक्ता, नम्रता जैसे गुणों का होना भी आवश्यक है.
निर्वाचित सांसद “संसद के नेता” का चुनाव कर प्रधानमंत्री का चयन करना होता है. किशोर भारती वर्ग में संसद सदस्य के चुनाव के लिए छात्रों के बीच मतदान प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव किया जाता है. इस वर्ग में कुल 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में खड़े हुए एवं प्रथम 10 अधिक वोट पाने वाले छात्र छात्राओं का चयन किया गया. नवम कक्षा से आदर्श कुमार, हरेंद्र कुमार ,प्रतीक कुमार, अमन कुमार, प्रिंस कुमार, रिशु, आरव, राज प्रसाद, मनीष कुमार और दशम के भैया शुभम अग्रवाल, जय बाला, कृष्ण कुमार ,वंशी कुमार, हेमंत, गणेश एवं नितेश पाठक चयनित हुए. वही बाल भारती में कुल 45 उम्मीदवार में 30 छात्र का चयन हो पाया.
अष्टम कक्षा से श्रेया कुमारी, कृष्णा यादव ,सौम्या कुमारी ,प्रेरणा कुमारी सप्तम कक्षा से यश कुमार ,रोहित, वर्षा कुमारी, परिधि कुमारी एवं 6 कक्षा से राज्य लक्ष्मी ,प्रिंस राज, अभिजीत का चयन हो सका। किशोर वर्ग में 120 तथा बाल वर्ग में 250 छात्र छात्राओं ने मतदान किया.विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बताया कि विद्या भारती की योजना में छात्र छात्राओं में गुणात्मक विकास हेतु बाल संसद का गठन किया जाता है.
किशोर भारती व बाल भारती प्रमुख कपिल देव प्रमाणिक एवं धर्म प्रकाश प्रसाद के द्वारा अंगुली में चिन्ह लगा कर अपने पसंद के उम्मीदवार को वैलेट पेपर के द्वारा वोट देना व बूथों का मॉनिटरिंग किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदनों के प्रमुख आचार्य दीदी जी के प्रमुख भूमिका रही. बाल भारती प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद ने बताया कि नौ मई को दायित्वधारी सभी छात्र और छात्राओं को वंदना सभा में शपथ दिलाई जाएगी और पिछले सत्र की सभा को विघटित किया जाएगा.



