lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवा सम्मेलन का आयोजन

बालूमाथ (लातेहार)। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा एकदिवसीय युवा सम्मेलन का आयोजन बालूमाथ स्थित मनोकामना होटल परिसर में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने की. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लातेहार जिला प्रभारी देवराज सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी यादव, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू राजा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय ने संयुक्त रूप से महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर किया.

मुख्य अतिथि देवराज सिंह ने कहा कि भाजपा संगठन सेवा और समर्पण की भावना पर आधारित है. उन्होंने कहा कि जब युवा जागते हैं तो राष्ट्र आगे बढ़ता है. आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी साकार होगी जब युवा स्थानीय संसाधनों और कौशल का उपयोग कर रोजगार के अवसर सृजित करेंगे. भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि युवा मोर्चा संगठन की शक्ति है, और कार्यकर्ताओं की निष्ठा एवं सक्रियता ही भाजपा को जनता के बीच लोकप्रिय बनाती है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए युवाओं को आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक रूप से सशक्त होना आवश्यक है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का आत्मनिर्भर भारत अभियान युवाओं को आत्मविश्वास और अवसर प्रदान करने का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि हर युवा अपने क्षेत्र में ऐसा कार्य करे जिससे समाज और देश को मजबूती मिले.  युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष छोटू राजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा, जब देश का हर युवा अपनी जिम्मेदारी समझे और समाज निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाए. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा केवल संगठन नहीं, बल्कि एक विचार है. जो राष्ट्र निर्माण की दिशा में काम कर रहा है. अधिवक्ता राजीव रंजन पांडे ने युवाओं से राजनीति से ऊपर उठकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो युवाओं को नेतृत्व और अवसर दोनों प्रदान करती है. मंडल अध्यक्ष ने हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के नारे को आत्मनिर्भर भारत का मूल मंत्र बताते हुए युवाओं से स्थानीय उत्पादों के उपयोग और प्रोत्साहन का आह्वान किया. कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा जिला मंत्री अजय प्रसाद ने दिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और आत्मनिर्भर भारत, सशक्त युवा, सशक्त राष्ट्र का संकल्प लिया

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button