lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

जिंदगी की जंग हार गया जाहिद, सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल

लातेहार। जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के बारीखाप में पिछले सोमवार को एक सड़क दुर्घटना हुई थी. इस दुर्घटना में बारियातू के फुलसू ग्राम के पिपराटोला निवासी स्व. मनौव्‍वर का 22 वर्षीय पुत्र मो जाहिद गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका प्राथमिक इलाज कर रिम्‍स रेफर कर दिया गया था. शुक्रवार की रात दुर्घटना की पांचवें दिन वह जिंदगी की जंग हार गया. उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसी दुर्घटना में घायल मो मोतिउर्रहमान के 16 वर्षीय पुत्र मो दिलनवाज अब भी इलाजरत है. मो जाहिद के मौत की खबर घरवाले व परिजनों को मिली. उनका रो रो कर बुरा हाल है. बता दें कि सोमवार की सुबह मो जाहिद व मो दिलनवाज अपने कुछ काम निपटाकर बालूमाथ से वापिस फूलसु जा रहे थे. इसी क्रम में बारियातू के बारीखाप के समीप कोयला लोड हाइवा ने अपने चपेट में ले लिया था. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. 

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button