


लातेहार। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत 29 जनवरी को लातेहार में जिला परिवहन पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था. इसमें उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता समेंत जिला प्रशासन के कई अधिकारी व आम नागरिकों ने भी भाग लिया.


इससे पहले रांची के नुक्कड़ नाटक मंडली के द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. इस दौरान उपायुक्त मंच के सामने दरी पर बैठ कर नुक्कड़ नाटक देखा. लोग उपायुक्त की इस सादगी को देख कर उनकी सराहना किये बिना नहीं रह सके.