cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

उप विकास आयुक्त ने प्रमुख पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया

Deputy Development Commissioner inspected major tourist spots

  • चरका डैम, उदयपुरा कोमो पहाड़ी, और ललमटिया डैम का अवलोकन किया गया

  • प्रवासी पक्षियों और पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन: डीडीसी 

लातेहार। उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने शुक्रवार लातेहार जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों तथा भूसुर में निर्माणाधीन स्टेडियम का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिया. निरीक्षण के क्रम में विशेष रूप से चरका डैम का अवलोकन किया. चरका डैम, प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है और एक उभरते हुए ईको-टूरिज्म हॉटस्पॉट के रूप में पहचान बना रहा है. हर वर्ष नवंबर से मार्च के बीच यह स्थान दुर्लभ और रंग-बिरंगे पक्षियों का बसेरा बनता है. यहां पक्षी प्रेमी और बर्ड फोटोग्राफी के शौकीन प्रकृति की सुंदरता का भरपूर आनंद लेते हैं. जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चरका डैम, उदयपुरा कोमो पहाड़ी, और ललमटिया डैम का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में स्थलों की संभावनाओं का मूल्यांकन किया गया और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु सामूहिक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि चरका डैम में पक्षियों की चहचहाहट और कोमो पहाड़ी की हरियाली मिलकर लातेहार को एक जीवंत और सम्मोहक पर्यटन अनुभव प्रदान करती हैं.मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सह पर्यटन पदाधिकारी संजीत कुमार, जिला पर्यटन विशेषज्ञ अभिजीत कुमार तथा जिला खेल समन्वयक श्री लखेश्वर मंडल उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button