लातेहार
ऑटो और मोटरसाइकल की टक्कर में एक की मौत, दो घायल
One killed, two injured in collision between auto and motorcycle

लातेहार। जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना में की मौके पर ही मौत हो गई. घटना महुआडांड़ थाना क्षेत्र की है. यह पंचायत अक्सी के अक्सी नदी मोड़ के पास ऑटो और मोटरसाइकिल में भीषण टक्कर हो गई. इसमें ऑटो में सवार युवक की मौके पर मौत हो गई.मृतक युवक की शिनाख्त ग्राम चेतमा निवास रंजीत वृजिया पिता रतिया वृजिया के रूप में हुई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है.

आसपास के ग्रामीणों के द्वारा महुआडांड़ थाना को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घायलों को महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घायल में ऑटो सवार महिला रजनी देवी पति अंजलु कोरवा को कमर में गंभीर चोट लगी है.





