लातेहार
नगर पंचायत ने चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की
The Nagar Panchayat arranged for bonfires at the intersections.

लातेहार। नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. नगर प्रशासक राजीव रंजन ने बताया कि उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की जा रही है.
उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था से राहगीरों और गरीब तबके के लोगों को काफी राहत मिलेगी. नगर पंचायत के कर्मचारियों ने शहर के मुख्य बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, थाना चौक, नवरंग चौक, शहीद वीरेंद्र सिंह चौक, शहीद चौक, ब्लॉक परिसर समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की. स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत के इस कदम की सराहना की है.






