
लातेहार। जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय लातेहार के छात्र और छात्राओं ने पोषक क्षेत्र के जनजातीय गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान बच्चों को जनजातीय समुदायों की सरल जीवनशैली, समृद्ध संस्कृति, हस्तशिल्प, और परंपराओं को नज़दीक से समझने का अवसर मिला.

बच्चों ने जनजातीय लोगों की जीवनशैली को बहुत रुचि, सम्मान और उत्साह के साथ देखा. उन्होंने उनके पारंपरिक घरों का भी अवलोकन किया. उन्होंने जनजातीय समुदाय लोगों से बातचीत की. इन गांवों में हर घर में सादगी, प्रकृति से जुड़ाव और सामुदायिक भावना का अनोखा संगम दिखाई देता है.
प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जनजातीय गौरव पखवाड़ा के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी शैक्षणिक यात्राएँ बच्चों में संवेदनशीलता, विविधता का सम्मान और एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को और मजबूत बनाती हैं.




