लातेहार
एसओई में अभिभावक शिक्षक गोष्ठी कल

लातेहार। शहर के जिला स्टेडियम रोड मे अवस्थित जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ठ विद्यालय ( एसओई) में सत्र 2025-26 का दूसरा अभिभावक- शिक्षक गोष्ठी ( पीटीएम) का आयोजन 13 सितंबर को किया जायेगा. इस आशय की जानकारी विद्यालय की प्राचार्य तृप्ति भारती ने दी. उन्होने बताया कि पीटीएम पूर्वाह्रन 11 बजे से प्रारंभ होगा. उन्होने बताया कि इस पीटीएम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक प्रकाश राम भाग लेगें. विधायक अभिभावकों एवं बच्चों से संवाद करेगें और विद्यालय को अपना मार्गदर्शन देगें.





