लातेहार
एसपी को मिली सटिक सूचना पर मारा गया पप्पू लोहरा व प्रभात गंझू

आशीष टैगोर
लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली सटिक सूचना पर ही जेजेएमपी सरगना पप्पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा उर्फ सोमेद लोहरा पिता गरजू मिस्त्री ( लुंडी, कोने, लातेहार) और उसका सब कमांडर प्रभात गंझू उर्फ सुदेश गंझू (डोकर, लक्षीपुर, बालुमाथ) पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. पप्पू लोहरा दस लाख व प्रभात गंझू पांच लाख रूपये का इनामी था. जबकि एक उग्रवादी आशीष सिंह घायल है, उसका सदर अस्पताल में इलाज कर रिम्स भेज दिया गया है. इस मुठभेड़ में अवध सिंह नामक एक जवान घायल हुआ है, उसे भी रिम्स रेफर किया गया है. पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में घटना के संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिली थी कि पप्पू लोहरा इचाबार के जंगल में अपने चार पांच साथियों के साथ भ्रमणशील है.

इसी सूचना पर पुअनि रविंद्र महली छापामारी टीम बना कर पुलिस ने इचाबार जंगल में छापामारी की. जंगल मे पुलिस की आहट मिलते ही उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में पप्पू लोहरा और प्रभात गंझू मारा गया.







