cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

एसपी को मिली सटिक सूचना पर मारा गया पप्‍पू लोहरा व प्रभात गंझू

आशीष टैगोर

लातेहार। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली सटिक सूचना पर ही जेजेएमपी सरगना पप्‍पू लोहरा उर्फ सूर्यदेव लोहरा उर्फ सोमेद लोहरा पिता गरजू मिस्‍त्री ( लुंडी, कोने, लातेहार) और  उसका सब कमांडर प्रभात गंझू उर्फ सुदेश गंझू (डोकर, लक्षीपुर, बालुमाथ) पुलिस  मुठभेड़ में मारा गया. पप्‍पू लोहरा दस लाख व प्रभात गंझू पांच लाख रूपये का इनामी था. जबकि एक उग्रवादी आशीष सिंह घायल है, उसका सदर अस्‍पताल में इलाज कर रिम्‍स भेज दिया गया है. इस मुठभेड़ में अवध सिंह नामक एक जवान घायल हुआ है, उसे भी रिम्‍स रेफर किया गया है. पुलिस मुख्‍यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में घटना के संबंध में एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिली थी कि पप्‍पू लोहरा इचाबार के जंगल में अपने चार पांच साथियों के साथ भ्रमणशील है.

पप्‍पू लोहरा का शव

इसी सूचना पर पुअनि रविंद्र महली छापामारी टीम बना कर पुलिस ने इचाबार जंगल में छापामारी की. जंगल मे पुलिस की आहट मिलते ही उग्रवादियों ने गोली चलानी शुरू कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. फायरिंग में पप्‍पू लोहरा और प्रभात गंझू मारा गया.

प्रभात गंझू का शव

शेष उग्रवादी भागने में सफल रहे.  प्रेस वार्ता में आईजी पलामू सुनील भास्‍कर और डीआईजी पलामू वाईएस रमेश भी थे. उन्‍होने कहा क‍ि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पूरे प्रदेश में नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उन्‍होने कहा कि अगर उग्रवादी सरेंडर नहीं करते हैं तो उनका भी यही अंंजाम होगा.

बरामद सामग्रियां

एक इंसास रायफल, 20 अदद गोलियों का खोखा, दो अदद पाउच मैगजीन सहित, एक मोटरसाइकिल, तीन पिठ्ठू व एक सोल्‍डर बैग बरामद किया गया है.

छापामारी दल में शामिल पुलिस अधिकारी

छापामारी में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, एसडीपीओ अरविंद कुमार, डीएसपी संजीव कुमार मिश्रा, पुनि प्रमोद कुमार सिन्‍हा व उमेश प्रसाद सिंह, पुअनि‍ रामाकांत गुप्‍ता, राहुल सिन्‍हा, रविंद्र महली व उमापद महतो के अलावा सैट-01 के जवान शामिल थे.

कई कांडों को अंजाम दिया था पप्‍पू लोहरा व उसके दस्‍ते ने

पप्‍पू लोहरा पर पूरे झारखंड के विभिन्‍न जिलों में कुल 98 मामले दर्ज हैं. 28.09. 2021 में लातेहार के नावाडीह जंगल में पुलिस की जेजेएमपी उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में झारखंड जगुआर के एजी-35 के उप समादेष्‍टा राजेश कुमार सिंह शहीद हो गये थे. उस मुठभेड़ में एक उग्रवादी विनोद भुईयां उर्फ कुंदन जी (बालजोरी, लेस्‍लीगंज) मारा गया था. उस मुठभेड़ में दोनो उग्रवादी शामिल थे. 07.10. 2024 को लातेहार थाना के बोकाखाड़ व ओरवाई में जेजेएमपी के पप्‍पू लोहरा व झारखंड जगुआर के बीच मुठभेड़ हुई थी. इसमें सअनि नागेंद्र पांडेय व आरक्षी रामसिंह सुरीन के  पैर में गोली लगी थी. इस मुठभेड़ में भी दोनो शामिल थे. उन्‍होने बताया कि लातेेहार थाना के बरैनी गांव में 12 मार्च 2021 को जेजेएमपी के उग्रवादियो ने विशुन देव सिंह की गोली मार कर हत्‍या कर दी थी.पप्‍पू लोहरा व उसके साथियों ने सात दिसंबर 2018 को मनिका के कुमंडीह में पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी को गोली मार कर हत्‍या की थी. 18.05. 2020 को जेजेएमपी के पप्‍पू लोहरा व उसके सदस्‍यो ने लातेहार के सुकरी गांव क उमेश प्रसाद की धारदार हथियार स हत्‍या कर शव को एनएच-75 पर देववार मोड़ के पास फेंक दिया था. 21.07.2020 को पप्‍पू लोहरा व उसके साथियों ने लातेहार के मुर्गीडीह ग्राम निवासी कलटू उरावं की हत्‍या कर शव को सड़क में फेंक दिया था. 17.11. 2020 को पप्‍पू लोहरा व उसके सदस्‍यों ने चंदन तूरी, सोनू तूरी ( ओल्‍हेपाट, बालुमाथ) को गोली मार कर घायल कर दिया थाा.बाद में इलाज के क्रम में चंदन तूरी की मौत हो गयी थी.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button