लातेहार
पांच दिवसीय राष्ट्रीय मिलन समारोह के दूसरे दिन ज्योतिष व कर्मकांड की जानकारी दी गयी


श्री दुबे ने सनातन धर्म के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही. कार्यक्रम के तीसरे सत्र में ज्योतिष एवं मांगलिक कार्य दोष, अंगारक दोष, कालसर्प दोष पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक केदार पाठक, शिक्षा सलाहकार श्री कुमार मिश्रा, आचार्य पंडित शीतला प्रसाद मिश्र, आचार्य सत्येंद्र ने ज्योतिष शास्त्र की कई जानकारियां दी. इससे पहले स्वागत भाषण आचार्य संतोष कुमार मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन आचार्य त्रिभुवन पांडेय ने किया.
इससे पहले प्रथम सत्र में योग शिविर का आयोजन किया गया. 27 दिसंबर को मां पीतांबर पूजन कर्म प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि 28 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक कुण्डली, प्रश्नकुण्डली, हस्तरेखा, टैरोकार्ड, सलाका, रमल विद्या, गोमतिचक्र,अंक ज्योतिष, नाड़ी ज्योतिष के माध्यम से निःशुल्क मार्गदर्शन एवं परामर्श दी जाएगी. मौके पर राष्ट्रीय संगठन प्रमुख आचार्य धीरज दुबे, रामनाथ अग्रवाल, संगीता सुचाल, त्रिभुवन त्रिपाठी, दिनेश कुमार त्रिपाठी, जय कुमार पाठक व श्याम अग्रवाल आदि मौजूद थे.