
Latehar: 15 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने औरंगा नदी एवं अन्य जलाशयों मे स्नान किया एवं पूजा अर्चना कर दान कर पुण्य कमाया. शहर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित औरंगा छठ घाट में स्नान करने वालो की खासी भीड़ देखी गयी. महिलाओं की संख्या अधिक थी. इसके अलावा बरवाडीह के केचकी संगम, महुआडांड़ के रामपुर नदी और लातेहार के ततहा गरम जल कुंड में भी भारी संख्या में श्रद्धालुओ ने डुबकी लगायी. गारू के कोयल नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने गंगा आरती की.
Advertisment
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर में सुबह से ही काफी भीड़ देखी गयी. इसके अलावा बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर, प्राचीन देवी मंडप, ठाकुरबाड़ी, पंचमुखी हनुमान मंदिर, देवी मंडप व महावीर मंदिरों के अलाव रेलवे स्टेशन के सोमेश्वर शिव मंदिर व हनुमान मंदिर में भी काफी संख्या में लोगो ने पूजा अर्चना की एवं सुख समृद्धि की कामना की. इस मौक पर कई आवासीय परिसरों में सत्यनारायण कथा का भी श्रवण कर प्रसाद का वितरण किया गया.




