
लातेहार। शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के छात्र व छात्राओं को मंगलवार को सुरक्षित बस से शैक्षणिक भ्रमण पर रांची के सांइस सिटि ले जाया गया. विद्यालय के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे भ्रमण से छात्र व छात्राओं को बहुत कुछ सीखने को मिलता है.
उन्होने कहा कि शैक्षिक भ्रमण छात्रों के शैक्षिक अनुभव को बढ़ाने का एक तरीका है. यह आमतौर पर स्कूल कार्यक्रम या पाठ्यक्रम का हिस्सा होता है. ऐसे आयोजनों से छात्रों को शैक्षणिक और व्यक्तिगत कौशल विकसित करने का मौका मिलता है. छात्रों को नई-नई चीज़ों को जानने और समझने का मौका मिलता है. छात्रों को कक्षा में पढ़े गए विषयों को समझने में मदद मिलती है.
उन्होने बताया कि इससे पहले भी विद्यालय के छात्र व छात्राओं का बेतला समेंत अन्य स्थानों मे शैक्षणिक भ्रमण के लिए भेजा जा चुका है. इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक अगस्त राज व नेत्रपाल सिंह समेंत अन्य कई शिक्षक शामिल थे. छात्र भी साइंस सिटि जा कर काफी प्रसन्न नजर आये. उन्होने साइंस सिटि में खगौलीय संरचना के अलावा विज्ञान की अन्य कई जानकारियां हासिल की. छात्रों ने अपने अनुभव सुनाते हुए इसे एक उपयोगी भ्रमण बताया.



