
लातेहार। सदर प्रखंड के ओरया में शनिवार को सखी मंडलों को आजीविका गतिविधियों से जोड़ने हेतु एक नई पहल के तहत दुकान का विधिवत उद्घाटन उप प्रमुख रामकुमार प्रसाद के द्वारा किया गया. यह दुकान लातेहार उपायुक्त के आदेशानुसार डीएमएफटी (DMFT) फंड से अलॉट की गई है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है.
इस अवसर पर उप प्रमुख ने सखी मंडल की सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें प्रतिदिन दुकान खोलकर इसे अपनी नियमित आजीविका का हिस्सा बनाना है.यह पहल न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि उनके परिवारों को भी स्थायी आमदनी का स्रोत प्रदान करेगी. उन्होंने यह भी बताया कि शासन द्वारा चलाए जा रहे आजीविका मिशन का लाभ उठाकर महिलाएं स्वयं के विकास के साथ-साथ समाज के विकास में भी योगदान देंगी.
इस मौके पर कई स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. दुकान के अलॉटमेंट से सखी मंडल की महिलाओं में उत्साह देखा गया, जिन्होंने इसे अपने आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया. मौके पर उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, समाजिक कार्यकर्ता छोटू प्रसाद और शिव शंकर यादव आदि मौजूद थे।
इन्हे मिला है दुकान
1 बुधनी देवी, नरेशगढ़ सरस्वती समूह
2 सोहरी देवी, शंकर जी समूह नरेशगढ़
3 सरोज देवी, ओरेया, कमल समूह
4 मलतीय देवी ओरेया, लक्ष्मी समूह
5 आरती देवी, नरेशगढ़, सरस्वती समूह




