रेल कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है ईसीआरकेयू: पांडेय
टोरी पहुंचने पर रेल कर्मियों ने किया जोरदार स्वागत

Latehar: रविवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के धनबाद मंडलीय परिषद बैठक में भाग लेने जा रहे ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पांंडेय का टोरी रेलवे स्टेशन में ईसीआरकेयू के पदाधिकारियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. श्री पांडेय पलामू एक्सप्रेस ट्रेन से पटना से पतरातू जाने रहे थे. ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा के संगठन मंत्री विकास कुमार राय व शाखा पार्षद रंजीत कुमार के नेतृत्व में श्री पांडेय का बुके व पुष्प हार से स्वागत किया गया. इस मौके पर रेल कर्मियों ने इंकलाब का नारा बुलंद किया. मौके पर पांडेय ने कहा कि संपूर्ण रूप से ओपीएस को प्राप्त करना, एलडीसीई ओपन टू ऑल करना, पॉइंटसमैन साथी को जोख़िम भत्ता ,बोनस के सीलिंग को वास्तविक वेतन पर आधारित करवाना, आठवें वेतन आयोग को लागू करवाने सहित कैडर पुनर्गठन के माध्यम से सभी विभागों के रेलकर्मियों को बेहतर पदोन्नति अवसर उपलब्ध कराने के लिए ईसीआरकेयू प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि एआईआरएफ के 42 सूूत्री मांगों को केन्द्र सरकार से मनवाने के लिए यूनियन को और भी ताकत की जरूरत है. उन्होंने चार, पांच और छह दिसंबर को मान्यता प्राप्ति के लिए होने वाले चुनाव में ईसीआरकेयू को झंडा छाप पर मोहर लगाने की अपील की. इस मौके पर विकास कुमार राय व रंजीत कुमार के अलावा अखिलेश्वर महतो, जय किशोर, कमलेश, अमरनाथ, संतोष, निलेश, रौशन कुमार, राजू उरांव, मुकेश, विक्की, विशाल कुमार और अनुउमूल कुजूर आदि मौजूद थे.



