बरवाडीह। छिपादोहर पुलिस ने रिजनल माओवादी कमिटी सदस्य छोटू खरवार के शव को घटना स्थल से उठा लिया है. छिपादोहर थाना में शव को रखा गया है. गुरुवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेजा जाएगा. थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया की मुख्यालय से बम निरोधक की टीम आई और पूरे बॉडी का स्कैन किया. टी शर्ट खोल कर देखा गया तो चीरा का निशान नही बल्कि जला हुआ था. उन्होंने बताया की सीने में गोली लगी है और गोली अंदर ही शरीर में फंसा हुआ है. जिसके कारण स्कैनर मशीन आवाज कर रही थी. उन्होंने कहा कि शव को गुरुवार को लातेहार सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा.