राज्य
ताईकांडों नेशनल प्रतियोगिता में भाग लेने जमशेदपुर रवाना हुई लातेहार की विभा


30 जुलाई को जमशेदपुर से बेंगलुरु के लिए होगी रवाना
लातेहार। नेशनल ताइकांडो प्रतियोगिता अंडर- 19 मे भाग लेने के लिए विभा रानी शुक्रवार की सुबह जमशेदपुर के लिए रवाना हुई है. बताते चले कि लातेहार जिले से मात्र एक खिलाड़ी विभा रानी का नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. विभा जिला परिषद सदस्य विनोद उरांव की पुत्री है. श्री उरांव ने बताया कि नेशनल के लिए चयनित सभी खिलाड़ी 26-30 जुलाई तक कोचिंग कैंप केवी टाटा नगर मे रहेंगी. इसके बाद 30 जुलाई को बेंगलुरु कर्नाटक के लिए रवाना किया जाएगा. यहां दो से छह जुलाई तक नेशनल प्रतियोगिता में चयनित सभी खिलाड़ी भाग लेंगे.

नेशनल प्रतियोगिता केवी नंबर वन जलाहली बंगलुरू मे होगी. मौके पर मौजूद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने कहा कि लातेहार जिले से मात्र विभा रानी को नेशनल प्रतियोगिता में चयन होना निश्चित रूप से जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने अन्य खिलाड़ियों को भी विभा रानी से प्रेरणा लेने की बात कही. उन्होंने विभा की बेहतर प्रदर्शन कर राज्य और देश का नाम रौशन करने की बात कही. मौके पर पंचायत समिति सदस्य पिंटू रजक, केंद्रीय विद्यालय लातेहार की शिक्षक नंदनी किरण, सुनील प्रसाद व अख्तर अंसारी मौजूद थे.




