लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने विभिन्न परियोजनाओं के लिए रैयतों से अधिग्रहित की गयी भूमि का मुआवजा शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त गुरूवार को समाहरणालय सभागार में आधारभूत संरचना से संबंधित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होने बैठक में जिले के सभी अंचल अधिकारियों से उनके क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं में भूमि सहित अन्य मामलों के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी लेने के बाद मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.
Advertisement
बैठक के दौरान उपायुक्त ने परियोजनावार अधिकारियों से कार्यों की एनओसी, भूमि अधिग्रहण सहित लंबित मामलों की भी जानकारी ली. उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग के अलावा पीवीयूएनएल, टीवीएनएल, सीसीएल, पावर ग्रीड, बनहरदी व चकला कोल ब्लॉक तथा तुबेद कोल माइन आदि परियोजनाओं के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की. परियोजनाओं के अधिकारियों को कार्यों के दौरान आने वाली समस्याओं से जिला प्रशासन को नियमित रूप से अवगत कराने का निर्देश दिया.
Advertisement
बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, लातेहार अंचल अधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो के अलावा अन्य सभी अंचल अधिकारी व संबंधित पदाधिकारी तथा कोल कंपनियों के अधिकारी व प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.