राज्य
जेएनवी में पूर्ववर्ती छात्र समेल्लन का आयोजन

- लातेहार. सदर प्रखंड के बाजकुम मे संचालित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय मे पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विद्यालय मे भी इस तरह के आयोजन कि शुरूआत करने की बात कही. उन्होने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. इसके पूर्व शनिवार की संध्या पूर्व छात्र-छात्राओ द्वारा कक्षा 9 से 12 वी के छात्र-छात्राओ को बोर्ड परीक्षा, टीम वर्क प्रतिस्पर्धा, वौकेशनल कोर्स समेत कई परामर्श दिये. पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन मे 100 से अधिक छात्र-छात्राएं व शिक्षक शामिल थे. समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जिसमे कक्षा 9 वी की छात्रा श्वेता कुमारी ने नवोदय गान पर आर्कषक नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावा असम के छात्राओ ने कई आर्कषक प्रस्तुती दी है. स्वागत भाषण विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार सिंह ने दिया. मौके पर पूर्ववर्ती छात्र संगठन नाज के चेयरमैन सुधीर कुमार व जेएनवी गुमला के सचिव संगीता प्रसाद ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय के बारे मे कई महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन श्वेता, चंद्रकांता व प्रभात तथा धन्यवाद ज्ञापन मदन कुमार ने किया. मौके पर पूर्ववर्ती छात्र यूएन यादव एवं सुरेंद्र प्रसाद तिवारी बच्चो को अपना संदेश दिया. मौके पर कई पूर्ववर्ती छात्र एवं शिक्षक उपस्थित थे.



