SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

मुक्का आजीविका महिला ग्राम संगठन की वार्षिक आमसभा संपन्न

महिलाओं ने साझा की सफलता की कहानियां

लातेहार।  बुधवार को मुक्का आजीविका महिला ग्राम संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया. इस बैठक में कुल 13 महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने भाग लिया. आमसभा के दौरान संगठन की वर्ष भर की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया और महिलाओं ने अपने अनुभव व सफलता की कहानियां साझा की.

Advertisement

समूहों ने बताया कि संगठन से जुड़ने के बाद उनकी आजीविका में सकारात्मक बदलाव आया है और लाखों रुपये की कमाई से आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है. संगठन की वार्षिक आय 1,64,000 रूपये रही. यह महिलाओं के सामूहिक प्रयास और परिश्रम का परिणाम है. बैठक में यह बात सामने आयी कि महिलाओं ने न केवल अपनी आय बढ़ाई है बल्कि आत्मनिर्भरता और सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम बढ़ाए हैं.

Advertisement

आमसभा में उपस्थित महिलाओं ने यह साझा किया कि संगठन के माध्यम से उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर मिले हैं और अब वे समाज में आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ रही हैं. यह आयोजन महिलाओं को सशक्त बनाने और स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने के संगठन के संकल्प का प्रतीक है. इस मौके पर डीपीएम संतोष कुमार, डीएमएल अंकित कुमार, सुजीत कुमार, (सीसी) महेश सिंह, उपेंद्र सिंह, पूनम देवी, पानो देवी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Advertisement
Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button