lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
झारखंडबरवाडीहलातेहार

बरवाडीह का पोखरीकला गांव को बुनकर गांव में किया जाए विकसित: डीआईजी

बरवाडीह (लातेहार) । प्रखंड के समाजसेवी पोखरी निवासी हाजी मुमताज अली के साथ डीआईजी नौशाद आलम ने पोखरी गांव का सामाजिक दौरा किया. इस दौरान डीआईजी ने पोखरीकला में हैंडलूम (हाथ की बुनाई) देख बुनकर की काफी तारीफ की. साथ ही डीआईजी नौशाद आलम ने कहा कि लातेहार जिला एक ऐसा प्रखंड है जहां हाथों की बुनाई की कपड़ा मिलती है था तो मुझे पता ही नहीं था.

Advertisement

आज हमने देखा कि बरवाडीह प्रखंड के पोखरीकला गांव के बुनकर ने आज भी हैंडलूम चला कर चादर, कम्बल, तौलिया, बेडशीट, तकिया का खोल, रुमाल समेत अन्य तहर की पकड़े के बुनाई कर रहे है. उन्होंने कहा कि पोखरीकला गांव को बुनकर का गांव में विकसित करने की जरूर है. ताकि आने वाले समय में इस क्षेत्र में लोगों रोजगार के साथ–साथ खुद का हुनर का ज्ञान हो सके. उन्होंने कहा कि आज के युग में लोग मॉल व महंगी दुकानों में फैशन कपड़ों के पीछे जाते है पर पोखरीकला के बुनकरों ने आज भी उस शादी को यादगार बना कर रखा है जिसे लोग भूल गए है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि बुनकरों आवाज हम आगे लेकर जाएंगे साथ में हम चाहते है कि आप सभी लोग का मुझे सहयोग मिले. हाजी मुमताज अली ने डीआईजी नौशाद आलम को पोखरीकला के बुनकरों द्वारा बनाया गया शॉल से सम्मानित किया और कहा कि हम सब आपके साथ है. वहीं मौके पर हिसमूल अंसारी, ऐनुल होदा, जाखिज अंसारी, सुभानी साहब, रहमुद्दीन अंसारी, अख्तर अंसारी, हदीश अंसारी, फिरोज आलम, मंसूर आलम समेत कई लोग मौजूद थे.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button