lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की

लातेहार : बालूमाथ के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता पर हुए जानलेवा हमले के जांच कराने एवं दोषियों को सजा दिलाने की मांग को ले कर पत्रकारों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को उनके कार्यालय वेश्‍म में एक ज्ञापन सौंपा है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने घटना कीे निंदा की. उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने का भरोसा दिलाया. कुमार गौरव ने कहा कि अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर  कानूनी कारवाई की जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में लातेहार प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास तिवारी, सचिव राजीव मिश्रा, संरक्षक संजीव गिरी, संजीत गुप्ता, मनीष सिन्हा, नीरज सिन्हा, निहित कुमार, संजीत पांडेय, रामकुमार, रूपेश अग्रवाल, संतोष कुमार, राहुल पांडेय, विवेक सिन्हा, आशीष वैद्य, संजय प्रजापति, राजेश प्रसाद, दीपक राज शामिल थे.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button