बरवाडीह । एक दशक के लंंबे अंतराल के बाद रेलवे में श्रम यूनियन की मान्यता को लेकर बुधवार से मतदान की प्रकिया शुरू हो गई है. मतदान को लेकर बरवाडीह रेलवे क्लब के साथ सीएंडडब्लू बिल्डिंग में मतदान केंद्र बनाये गए है. लगभग डेढ़ हजार से अधिक रेल कर्मी मतदान केंद्र में यूनियन को मान्यता दिलाने को लेकर वोटिंग करेंगे.
Advertisement
बरवाडीह के रेलवे क्लब मतदान केंद्र में 752 और आरओएच मतदान केंद्र में 581 रेल कर्मी मतदाता अपना वोट करेंगे. मतदान को लेकर बुधवार को पहले दिन शाम चार बजे तक 500 से अधिक कर्मियों नें अपना वोट डाला था. मतदान की प्रकिया को पूरी पारदर्शिता बनाये रखने के लिउ मतदान कर्मियों की नियक्ति की गई हैं. मतदान केंद्र में सीसीटीवी और सुरक्षा की बीच शांति पूर्ण तरीके से मतदान सुबह से कराया जा रहा हैं.
Advertisement
तीन दिनों की चुनाव प्रकिया में सत्ताधारी यूनियन ईसीआरकेयू के साथ ईसीआरएमसी, ईसीआरईयु व एमआरएमएस समेत कुल छह संगठन मान्यता प्राप्त करने को लेकर चुनावी मैदान में हैं. तीन दिवसीय मतदान के बाद 12 दिसंबर को मतगना धनबाद डिविजन ऑफिस में होंगी.