ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
शव मिलने से दो दिन पूर्व ही छोटू खरवार की कर दी गई थी हत्या
पहले गड्डे में छिपाया फिर रास्ते में शव को फेंक दिया, चार गिरफ्तार

Latehar, 05 Dec 2024
Ashish Tagore
माओवादियों के रिजनल कमांडर छोटू खरवार उर्फ बिरजू सिंह उर्फ छोटू जी की हत्या शव मिलने के दो दिन पहले ही कर दी गयी थी. उसके साथियों ने ही उसकी हत्या की. पहले दिन शव को एक गड्डे में छिपा कर रखा, बाद में शव को छापर अमवाटीकर जाने वाली रास्ते में रख दिया. गुरूवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि छोटू खरवार का शव पिछले 27 नवंबर को छिपादोहर के छापर अमवाटीकर जाने वाले रास्ते में भीमपाव जंगल के पास बरामद किया गया था. पुलिसिया अनुसंधान में पता चला कि छोटू खरवार की हत्या में शामिल दस्ता का सक्रिय सदस्य पूरन परहिया नावाडीह के चकलवा स्थित अपने घर में आया है.
Advertisement
सूचना की सत्यापन के बाद एसडीपीओ बरवाडीह भरत राम के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया. छापामारी दल ने छापामारी कर पूरन परहिया को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर हत्या में शामिल तीन अन्य माआवेादियों को भी गिरफ्तार किया गया. हत्या का कारण पूछे जाने पर गिरफ्तार माओवादियों ने बताया कि 25 नवंबर की रात पैसा को ले कर मृत्युजंय भुइंया, छोटू खरवार, चंद्रदेव सिंह खरवार व दस्ता के अन्य सदस्यों के बीच कहा सुनी हुई थी. इसी क्रम में मृत्युजंय सिंह व चंद्रदेव सिंह खरवार ने मिल कर छोटू खरवार को गोली मार कर हत्या कर दी. 26 नवंबर की सुबह साथियों के साथ मिल कर छोटू खरवार के शव को पास के ही ढ़ोढ़ा में गड्डा खोद कर छुपा दिया था. उसके बाद दूसरे दिन 27 नवंबर को अपने सहयोगियों की मदद से लाश को गड्डे से निकाल कर छापर अमवाटीकर जाने वाले रास्ते में फिकवा दिया था.
Advertisement
गिरफ्तार आरोपी
-
पूरन परहिया (48)
-
बिनेश्वर भुईयां (54)
-
लुरूक मिंया उर्फ नूर मोहम्मद (50)
-
बालकेश भुईयां (46)
-
सभी नावाडीह, छिपादोहर के रहने वाले हैं
बरामद सामग्रियां
-
घटना में प्रयुक्त किया गया एके-47 का पांच खोखा
-
खून से चना मिट्टी व पत्ता, छोटू खरवार का खून से लगा शॉल आदि



