बरवाडीहब्रेकिंग न्यूज़राज्य
कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल


हादसा के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को फौरन बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया. यहां डॉक्टरों द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डालटनगंज एमएमसीएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. सड़क हादसे का सूचना मिलते ही बरवाडीह डीएसपी भरत राम एवं थाना प्रभारी अनूप कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.
वहां पहुंचने पर पता चला कार टक्कर मारकर कुटमू की ओर भाग रहा है. डीएसपी एवं थाना प्रभारी ने भाग रहे स्विफ्ट डिजायर कार (बीआरओ- 01 ईएल- 2625) को कुटमू चौक में चालक समेत धर दबोचा और उसे थाना ले आये. थाना प्रभारी अनूप कुमार बताया कि फिलहाल मामले की जांच जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है.