लातेहार। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में मनिका विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विरोधी कार्य करने वाले नेता व कार्यकर्ताओं पर संगठनात्मक कार्रवाई की जायेगी. जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे नेता व कार्यकर्ताओं को चिन्हित किया जायेगा. श्री सिंह शुक्रवार को मनिका में पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह के आवासीय परिसर में आयोजित एक बैठक को संबोधित कर रहे थे. बैठक मे विधानसभा चुनाव में मनिका से भाजपा की हार की समीक्षा की गयी. बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपना मंतव्य देते हुए कहा कि मनिका में हार का कारण आपसी गुटबाजी और भीतरघात प्रमुख रूप से रहा है.
Advertisement
इससे पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया. उनकी तस्वीर में माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धाजंंलि दी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तसवीर पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजधानी प्रसाद यादव, जिला महामंत्री बंशी यादव, ईश्वरी सिंह, कौशल किशोर प्रसाद,शंकर दुबे, मंदीप कुमार, लव कुमार दुबे व अमरेंदर कुमार समेत भाजपा के कई नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.