राज्य
कोयला ढुलाई में लगा ट्रेलर अनियंत्रित होकर घर में घुसा, विरोध में सड़क जाम
The trailer used to transport coal went out of control and entered the house, road blocked in protest



घर क्षतिग्रस्त होने के बाद परिजनों ने सुबह से ही जर्री मोड के पास लगभग 7 घंटे तक सड़क जाम कर दिया. जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. जाम की सूचना मिलते ही बालूमाथ थाना प्रभारी के निर्देश पर तेतरियाखाड़ पिकेट प्रभारी राजकुमार पांडे व मोहन रवि दास जय अम्बे कंपनी के लोग ने जाम स्थल पहुंचकर जामकर्ताओं से वार्ता किया गया.
जिसका एक आवेदन में सहमति पत्र भी बनाया गया है. जिस पर मकान मालिक अशोक गंझू ने इससे स्वीकार किया और जाम को हटा लिया गया है.