


जिसमें सभी कराटेकारों ने पास किया है. यह ग्रेडेशन सेंसाई मदन लाल के द्वारा किया गया. सेंसाई मदन लाल के साथ सेनपाई रमेश कुमार, सेनपाई जंग बहादुर सिंह, फुलचन सिंह, राहुल राम, रंजन सिंह एवं चंदन कुमार का कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग मिला. सेंसाई मदन लाल ने बताया कि जल्द ही जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता बरवाडीह में कराई जाएगी इसमें जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे उसे राज्य स्तरीय “स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड” (एसकेएजे) में खेलने का मौका दिया जाएगा. 