SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
बरवाडीहराज्‍यलातेहार

कराटे बेल्ट ग्रेडोंक का आयोजन, सभी खिलाड़ी हुए पास

बरवाडीह (लातेहार) । सोतोकान कराटे स्टाइल और क्लासिकल मार्शल आर्ट फेडरेशन इंडिया के तत्‍वावधान में विवार को बरवाडीह रेलवे स्पोर्ट क्लब में कराटे बेल्ट ग्रेडोंक का आयोजन किया गया. इसमें बरवाडीह के लेदगांई में स्थिर संत क्लारेट स्कूल, चपरी के ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल, हूंटार पलामू एवं बरवाडीह के स्थानीय लगभग 50 कराटेकारों ने भाग लिया. बालक एवं बालिका दोनों वर्ग के लोग शामिल थे. ग्रेडेशन में यलो बेल्ट दस क्यू, ऑरेंज बेल्ट नवम क्यू, ग्रीन बेल्ट आठ क्यू एवं ब्लू बेल्ट सात क्यू का बेल्ट टेस्ट लिया गया. जिसमें सभी कराटेकारों ने पास किया है. यह ग्रेडेशन सेंसाई मदन लाल के द्वारा किया गया. सेंसाई मदन लाल के साथ सेनपाई रमेश कुमार, सेनपाई जंग बहादुर सिंह, फुलचन सिंह, राहुल राम, रंजन सिंह एवं चंदन कुमार का कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग मिला.  सेंसाई मदन लाल ने बताया कि जल्द ही जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता बरवाडीह में कराई जाएगी इसमें जो भी खिलाड़ी चयनित होंगे उसे राज्य स्तरीय “स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन ऑफ झारखंड” (एसकेएजे) में खेलने का मौका दिया जाएगा.

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Mayank Wishwkarma

संवाददाता, शुभम संवाद, बरवाडीह ( लातेहार)

Related Articles

Back to top button