SS SUPERMART 4 x6
cele n
carnival 1
parween
Lat
WhatsApp Image 2025-10-07 at 2.11.55 PM
lps 1
alisha 1
pa
rachna
RPD NEW NEW
mahi
राज्‍यलातेहार

गांव में लोगों को रोजगार मिले यह पहली प्राथमकिता होगी: पिंटू रजक

लातेहार। सांसद कालीचरण सिंह ने लातेहार के पिंटू रजक को मनरेगा का प्रतिनिधि नामित किया है. इसके लिए श्री रजक ने सांसद का धन्‍यवाद किया है. शुभम संवाद से बातचीत करते हुए श्री रजक ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों के लिए एक उपयोगी एवं महत्‍वपूर्ण योजना है. सांसद महोदय के द्वारा उन्‍हें जो जिम्‍मेवारी सौंपी गयी है, उसका वे पूरी निष्‍ठा से निवर्हन करेगें.

पिंटू रजक ने कहा कि मनरेगा के तहत गांवों में मजदूरों को में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने का वे भरसक प्रयास करेगें. उन्‍होने कहा क‍ि मनरेगा का असली उद्देश्य गांव के हर मजदूर को उनके गांव में ही रोजगार देना और उन्हें समय पर सही मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित कराना है. उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा की योजनाओं  में पारदर्शिता लाना उनकी प्राथमिकता है. पिंटू कुमार रजक ने स्पष्ट किया कि वे मनरेगा से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों पर गंभीरता से काम करेंगे और ऐसे प्रयास करेंगे जिससे योजना का लाभ सही लोगों तक पहुंचे. उनका कहना है कि मनरेगा जैसी योजना तभी सफल होगी जब इससे जुड़े सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ पूरे किए जायें.

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Nihit

निहित कुमार, नगर संवाददाता, शुभम संवाद, लातेहार

Related Articles

Back to top button