राज्य
अतिक्रमण नहीं हटाया तो कल से चलेगा बुलडोजर
Latehar 12 Dec. 2024
Ashish Tagore
लातेहार: शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अंचल व नगर पंचायत के द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है. अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो एवं नगर प्रशासक राजीव रंजन ने इसके लिए अलग अलग नोटिस जारी किया है. इसके अलावा शहर में माइकिंग भी करायी गयी है. अंचल कार्यालय के अमीन दीपक प्रसाद के द्वारा सड़कों की मापी कर सीमांकन किया जा रहा है. लोगों को कहा जा रहा है कि सीमांकन के अंदर अगर कोई अतिक्रमण है तो इसे हटा लें. इसका असर भी देखा जा रहा है. लोग स्वयं से अपने दुकान व प्रतिष्ठानों के बाहर किये गये अतिक्रमण को हटा रहे हैं.

शहर के पुराना बस स्टैंड में कई दुकानदारों को खुद से मजदूर लगा कर अतिक्रमण हटाते देखा गया. हालांकि पुराने बस स्टैंड में सड़कों का काफी अतिक्रमण किया गया है. हाल में खुले एक मिष्ठान दुकानदार के द्वारा अपने प्रतिष्ठान के सामने मोरम बिछा कर अतिक्रमण कर लिया गया है. इस कारण यहां अक्सर जाम लगता है. इसी प्रकार शहर के थाना चौक में रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली सड़क में भी दुकानदारों के द्वारा सड़क का अतिक्रमण कर दुकानें सजायी जा रही है.
कल से चलेगा बुलडोजर




