


अपने दौरे के क्रम में उन्होंने जिले में चल रहे “आदि कर्मयोगी अभियान” की प्रगति का अवलोकन किया और कई विकासात्मक स्थलों का मैदानी निरीक्षण किया. संयुक्त सचिव ने अभियान के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों जैसे विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, ग्राम विज़न प्लान 2030 की स्वीकृति, जनजातीय समुदाय की आजीविका संवर्द्धन, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण से जुड़ी पहल की समीक्षा की।
उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके विचार, सुझाव और आवश्यकताओं को सुना. उपायुक्त ने बताया कि संयुक्त सचिव ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि लातेहार जिला जनजातीय विकास के क्षेत्र में एक मॉडल जिले के रूप में उभर सकता है, यदि योजनाओं का क्रियान्वयन इसी गति एवं पारदर्शिता के साथ जारी रहे.उन्होंने कहा कि “आदि कर्मयोगी अभियान” का उद्देश्य जनजातीय समुदाय के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है, जिसके तहत ग्राम स्तर पर लोगों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है.
उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन इस अभियान के तहत ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर रहा है तथा प्रत्येक पंचायत में विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है.इस अवसर पर आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, गोपनीय प्रभारी पदाधिकारी श्रेयांश, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, अन्य पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे.