रांची
रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़, दो अपराधियों को लगी गोली


रांची: शुक्रवार की सुबह रांची जिला के खलारी थाना क्षेत्र में पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच मुठभेड़ की घटना हुई है. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों को गोली लगी है. पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में हथियार बरामद किया है.
जानकारी के अनुसार रांची के एसएसपी राकेश रंजन को सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी खलारी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हैं. इस सूचना पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम खलारी इलाके में पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई. इस जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी है.
पुलिस आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही है. बता दें कि राहुल दुबे गैंग ने लातेहार के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भी कई घटनाओं को अंजाम दिया है. लातेहार पुलिस को भी उसकी तलाश है.