


पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर रांची एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर और हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में कई थानों की संयुक्त टीम गठित की गई थी. पुलिस ने देर रात से ही पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू किया था. बाइक चेकिंग में एक युवक पकड़ा गया. उसने अपना नाम सोनू बताया. तलाशी के क्रम में पुलिस ने उसके पास से पिस्टल बरामद किया. उसने ही पुलिस को अन्य साथियों की खबर दी. कहा कि उसके साथ बालसिरिंग पहाड़ के पास बैठकर पार्टी कर रहे हैं.
उसकी निशानदेही पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें आफताब नामक अपराधी को गोली लग गई. पुलिस ने चारो ओर घेराबंदी कर पार्टी कर रहे दो अन्य अपराधियों को पकड़ लिया. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सर्च आपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को तीन हथियार, कई कारतूस और मोबाइल फोन बरामद मिले.