बालूमाथ। प्रखंड क्षेत्र स्थित मुरपा के हरैयाटाडं (रामनगर) मे श्री रूद्र प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के ध्वजारोहण शनिवार को किया गया. ध्वजारोहण के साथ महायज्ञ की तैयारी आरंभ हो गई. इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने मंदिर श्रृखंला का निर्माण कर महायज्ञ की तैयारी में जुट गई. यज्ञ समिति के अध्यक्ष नानहु पासवान ने बताया कि 14 दिसंबर के ध्वजारोहण के साथ आगामी 14 फरवरी से प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही जनकल्याण के लिए रूद्र महायज्ञ प्रारंभ होगा और 20 फरवरी को समापन होगा. अयोध्या के श्री स्वामी राघव प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा विधि विधान के साथ यह यज्ञ संपन्न होगा. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष बालेश्वर साव, कोषाध्यक्ष दिनेश प्रजापति, उप कोषाधयक्ष संजय साव, सचिव बीरबल पासवान, उप सचिव पंकज गुप्ता व सुरेश ठाकुर के के अलावा कई लोग शामिल थे.