राज्य
लातेहार जिला वॉलीबॉल संघ की आम बैठक सह चुनाव सम्पन्न


कार्यकारिणी सदस्यों में भरत प्रसाद गुप्ता, कमलेश उरांव, शुभम कुमार साव, आशीष उरांव, सोनू उरांव, आनन्द उरांव, शिवम कुमार, मुकेश उरांव व अंकित कुमार गुप्ता को शामिल किया गया है. इस अवसर पर झारखंड वॉलीबॉल संघ के अवलोकक के रूप में संजय कुमार ठाकुर उपस्थित थे. बैठक में लातेहार जिला ओलंपिक संघ के सचिव डॉ विशाल शर्मा भी विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में भाग लिया. अध्यक्ष रंजीत पांडेय ने कहा कि संघ का उद्देश्य वॉलीबॉल खेल को लातेहार के प्रत्येक विद्यालय और पंचायत स्तर तक पहुँचाना है. खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएँ उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी.
सचिव प्रवीण मिश्रा ने कहा कि जिले में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता शीघ्र आयोजित की जाएगी. खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने हेतु “सभी वर्गों के जिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता”, स्कूली प्रतियोगिता और अन्य प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन किया जाएगा. ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में खेल के प्रसार हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. संघ खेल प्रतिभाओं को पहचानकर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचाने का प्रयास करेगा.