राज्य
पूर्व विधायक पहुंचे यज्ञ स्थल, श्रम दान कर किया साफ सफाई


यहां उन्होने श्रम दान कर यज्ञ स्थल की साफ सफाई में अपना योगदान दिया. इस दौरानि उन्होने यज्ञ समिति के पदधारियों व अन्य सदस्यों से यज्ञ की तैयारियों की जानकारी ली. मौके पर पूर्व विधायक ने कहा कि यज्ञ होने से वातावरण शुद्ध होता है और एक सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.
यज्ञ आपके मन व चित को शांति प्रदान करता है. उन्होने कहा कि जिस स्थल पर लक्ष्मी नारायण महायज्ञ हो रहा है वहां पलामू के महाराजा राजा मेदनीय राय का आवास हुआ करता था. आज भी उनका आवास यहां पर मौजूद है. उन्होने कहा कि यह सौभाग्य की बात है आज भी राजा के किला को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पर पहुंचते हैं. यह किला एक ऐतिहासिक धरोहर है.
इसी किला से राजा अपने पूरे क्षेत्र के लोगों की दुख- सुख की जानकारी रखते थे. कहा जाता है कि राजा मेदनीया के दरबार में जो भी आता था वह कभी खाली नहीं वापस जाता था. श्री सिंह ने महायज्ञ समिति को इस अनुष्ठान के लिए धन्यवाद व शुभकामनायें दी. मौके पर निर्दोष कुमार, चुन्नू प्रसाद, जिला सांसद प्रतिनिधि संदीप उरांव, अंकित कुमार, अमरदीप कुमार, गंगेश्वर यादव, विनय सिंह ,मुकेश कुमार, सुमंत यादव व अमित राय समेत कई लोग मौजूद थे.
