cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

भाजपा ने जनजातीय कल्याण के लिए जितना किया, उतना किसी ने नहीं किया: सन्नी टोप्पो

लातेहार। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सन्नी टोप्पो ने कहा कि जनजातीय कल्याण के लिए भाजपा सरकार का समग्र दृष्टिकोण है. भारत की जनजातियां हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर, परंपराओं और प्रकृति के प्रति समर्पण की प्रतीक हैं. भाजपा सरकार ने जनजातीय कल्‍याण के लिए जितना किया उतना किसी अन्‍य सरकार ने हीं किया. श्री टोप्‍पो गुरूवार को स्‍थानीय परिसद में भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती और जनजातीय गौरव दिवस को ले कर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उन्‍होने कहा कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में जनजातीय समाज के लिए नीति, योजना और सम्मान तीनों स्तरों पर अभूतपूर्व परिवर्तन देखने को मिला है.  उन्‍होने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के तहत  जनजातीय समाज को मुख्यधारा में अग्रणी भूमिका दी गई है. जनजातीय गौरव दिवस की शुरुआत कर उनके इतिहास और संघर्ष को राष्ट्रीय पहचान दी गई है. उन्‍होने आगे कहा कि शिक्षा और युवा सशक्तिकरण के लिए कार्य किये गये हैं. प्रत्येक जनजातीय बहुल प्रखंड में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की व्यवस्था के लिए एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की व्‍यवस्‍था की गयी है.  जनजातीय छात्रों के लिए आदिवासी छात्रवृत्ति और आस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट कार्यक्रम के तहत शिक्षा अवसंरचना में सुधार किया गया है. इसके अलावा युवाओं के लिए कौशल विकास केंद्रों और डिजिटल शिक्षा योजनाओं का विस्तार किया गया है् वन धन योजना के तहत लघु वनोपज आधारित उद्योगों को बढ़ावा, जिससे लाखों जनजातीय महिलाएँ स्वरोजगार से जोड़ा गया है. प्रधानमंत्री जन धन योजना, उज्ज्वला योजना, आवास योजना जैसी योजनाओं से ग्रामीण और आदिवासी परिवारों को सीधा लाभ मिला है.  आदिवासियों के नायक भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या भील, रानी दुर्गावती, सिद्धू-कान्हू जैसे नायकों की गाथाओं को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने का प्रयास किया गया है. अध्‍यक्षता कर रहे जिला अध्‍यक्ष पंंकज कुमार सिंह ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जनजातीय कला, नृत्य, संगीत, हस्तशिल्प को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने के लिए जनजातीय उत्सव और आदिवासी हाट बाजार की शुरुआत की है.भाजपा सरकार का जनजातीय कल्याण दृष्टिकोण सहायता नहीं, सशक्तिकरण  पर आधारित है. मौके पर भाजपा उपाध्यक्ष राकेश दुबे, महामंत्री अमलेश सिंह व बंशी यादव, अधिवक्ता राजीव रंजन पांंडेय, जिला मीडिया प्रभारी मुकेश पांडेय, एसटी मोर्चा अध्यक्ष सुरेश उरांव, मोर्चा महामंत्री सोराई भगत, धनेश्वर उरांव, प्रमोद प्रसाद, संतोष पांंडेय,  विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, आनंद सिंह, प्रकाश कुमार व  सैलेश पासवान आदि उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button