lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
चंदवाराज्‍य

सामुहिक प्रयास से ही विद्यालय का विकास संभव: अपर समाहर्ता

लातेहार। जिले के चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत के राजकीय माध्यमिक उत्क्रमित विद्यालय, दामोदर में अभिभावक- शिक्षक की बैठक का आयोजन किया गया, इसमें अपर समाहर्ता रामा रविदास मुख्य अतिथि के रूप मे भाग लिया.  कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता रामा रविदास, प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा, पंचायत समिति सदस्य अयूब खान, बीआरपी प्रतीक कुमार सिन्हा व प्रधानाध्यापक चंन्द्रमन राम तथा प्रबंधन समिति अध्यक्ष महरंग गंझु ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन बीपीओ कुमार चंदेल ने किया. अपर समाहर्ता श्री रविदास ने कहा कि सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं की शैक्षणिक गुणवत्ता और उपस्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से विशेष अभिभावक शिक्षक बैठक (पीटीएम) की शुरुआत की गई है. अभिभावक और शिक्षक के सामूहिक प्रयास से ही विद्यालय तथा यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं का विकास हो सकता है. अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए नियमित रूप से स्कूल भेंजे ताकि बच्चे का परीक्षाफल उत्कृष्ट हो. संवाद में अभिभावकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि एनएच के किनारे स्कूल है स्कूल और मैदान की बांउड्री नहीं होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, सड़क पर बच्चों के साथ दुर्घटना भी हो चुकी है. सड़क में ब्रेकर नहीं रहने से चार पहिया और दो पहिया वाहन काफी तेज गति से परिचालन करते हैं. इस पर श्री रविदास ने उपायुक्‍त तक समस्‍याओं को पहुंचने की बात कही. अ‍ितिथयों को सम्‍मानित किया गया. मौके पर अंचल पदाधिकारी सुमित कुमार झा,  शिक्षक शील वंन्दना बारला, मंहगु उरांव, संजय उरांव, रंथु उरांव, आनंदी तिग्गा, अनीता कुमारी, चाजरेन, बिमला देवी, स्वेता कुमारी, प्रबंधन समिति अध्यक्ष महरंग गंझु, उपाध्यक्ष रींकी देवी, सदस्य सोनी देवी, रेनू देवी आदि मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button