लातेहारसरस्वती विद्या मंदिर
वीर साहबजादों के बलिदान दिवस पर एसवीएम के छात्रों ने प्रधानमंत्री के संबोधन से प्रेरणा ली
SMV students draw inspiration from PM's address on Veer Sahibzadas' Martyrdom Day


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में साहबजादों के शौर्य को नमन करते हुए देश के बच्चों और युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने इस विशेष दिन पर देश के बहादुर और प्रतिभाशाली बच्चों को ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया. प्रधानमंत्री ने छात्रों को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों और ‘स्वर्णिम भारत’ के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया.
इस मौके पर प्राचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने कहा कि साहबजादों का बलिदान हमें धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा की प्रेरणा देता है. कक्षा आठ के छात्रों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह समझा कि एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में छात्रों की ऊर्जा और अनुशासन कितना महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया. इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे.