


लातेहार। नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत के द्वारा इन दिनों रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. इसका मुख्य उदेश्य पड़ रही इस कड़ाके की ठंड में रात में असहाय व जरूरतमंदों की तलाश करना है. अगर वे किसी रैन बसेरा या सार्वजनिक स्थानों में ठंड में सोये हों या ठंड में ठिठुर रहें हो तो उन्हें वहां से उठा कर नगर पंचायत के आश्रयगृह में उन्हें शिफ्ट करना. शनिवार को भी नगर प्रबंधक डा आंनद किशोर दांगी ने ऐसा ही रेस्क्यू आपरेशन चलाया. हालांकि इस दौरान उन्हें ऐसा कोई नहीं मिला जिसे रेस्क्यू करने की जरूरत हो.
रेलवे स्टेशन में उन्हें दो-चार लोग अवश्य मिले. लेकिन उन्होने पूछे जाने पर बताया कि वे ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं और ट्रेन आते ही यहां से चले जायेगें. श्री दांगी ने शहर के अमवाटीकर, बाजारटांड़ व मेन रोड समेंत कई इलाकों में यह अभियान चलाया. बता दें कि नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देश पर नगर पंचायत के द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों में कंबलों का वितरण किया जा रहा है. नगर प्रशासक ने भी खुद रात में सड़कों पर उतर कर असहाय व जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया.