अपराध
चोरों ने गृहस्वामी को घर मे बंधक बना कर किया घर में चोरी


इसके बाद घर के दूसरे कमरों में रखे गोदरेज और बक्सों के ताले तोड़कर 50 हजार रुपये नगद तथा करीब एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए. घटना के बाद घर के आंगन में जगह-जगह खून के धब्बे मिले हैं. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि चोरी के दौरान किसी चोर का हाथ या शरीर का कोई हिस्सा कट गया होगा, जिससे खून गिरा है.
पीड़ित टुनेश्वर यादव ने बताया कि जब बहन की नींद खुली तो उसने शोर मचाया. तब घटना की जानकारी हुई. दरवाजे बाहर से बंद थे. काफी मशक्कत के बाद जब बाहर निकले, तब तक चोर फरार हो चुके थे. पीड़ित ने मामले को लेकर मनिका थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. 